Homeबिहारऔरंगाबाद में 5 लाख की स्प्रिट जब्त: झारखंड के दो तस्कर...

औरंगाबाद में 5 लाख की स्प्रिट जब्त: झारखंड के दो तस्कर गिरफ्तार, 40-40 लीटर की 32 गैलन में रखी गई थी खेप – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद में मद्य निषेध विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। कुटुंबा थाना पुलिस ने रविवार को अंबा-नवीनगर मार्ग पर थाना मोड़ के पास 1280 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की है।

.

पुलिस ने मौके से झारखंड के पलामू जिले के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जपला थाना क्षेत्र के कचरा गांव के गौत्तम चौधरी और ऋषु कुमार शामिल हैं। दोनों झारखंड से स्प्रिट लेकर उत्तर कोयल मुख्य नहर के रास्ते वैकल्पिक मार्ग से औरंगाबाद जा रहे थे।

थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह और एसआई रविशंकर कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 40-40 लीटर की 32 गैलन में रखी स्प्रिट बरामद हुई। जब्त स्प्रिट की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है। एक लीटर कच्ची स्प्रिट से करीब 5 लीटर शराब बनाई जाती है।

पुलिस की गिरफ्त में दो तस्कर और बरामद खेप।

शराब नशीली बनाने के लिए खतरनाक दवाओं का इस्तेमाल

पुलिस के अनुसार, कारोबारी शराब को और नशीली बनाने के लिए खतरनाक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह की शराब स्वास्थ्य के लिए जानलेवा होती है। इससे किडनी, फेफड़े और आंखों की रोशनी जा सकती है। पहले भी मदनपुर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों और पिकअप वैन मालिक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वाहन पर लगे फास्टैग के आधार पर पुलिस वाहन मालिक की तलाश कर रही है।

सीमावर्ती इलाकों में झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब और कच्चा स्प्रिट लाकर भंडारण करते हैं। बिहार और झारखंड के कई युवक इस अवैध धंधे में शामिल हैं। उन्हें पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी रहती है। शराब ढुलाई के दौरान लाइनर वाहन आगे-पीछे रेकी करते हैं। कुटुंबा पुलिस इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version