औरंगाबाद में कुटुंबा थाना की पुलिस ने प्राइवेट फाइनेंशियल कंपनी के रुपए गायब करने वाले फील्ड ऑफिसर समेत दो कर्मियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना के महज 8 दिन के अंदर थाना में लूट की झूठी एफआईआर दर्ज कराने वाले फील्ड मैनेजर समेत 2 लोगों को गिरफ्ता
.
पकड़े गए लोगों में कोटा लिमिटेड कंपनी के फील्ड मैनेजर कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदूई गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह, कर्मी गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहरा गांव निवासी अंकित कुमार शामिल हैं। पुलिस ने गबन किए गए 40 हजार रुपए, एक बाइक, एक मोबाइल बरामद किया है।
3 अपराधियों ने बाग छीन लिए थे
थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को फील्ड ऑफिसर ने थाना में लिखित आवेदन दिया था। उसने पुलिस को बताया था कि ग्रामीणों को दिए लोन के पैसे वसूल कर कंपनी के नबीनगर ब्रांच ऑफिस में वापस लौट रहा था।
इस दौरान हरिहरगंज टंडवा पथ में थाना क्षेत्र के बेलदास पुल के समीप एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने बैग छीन लिया। जिसमें कलेक्शन के 61,187 रुपए और लैपटॉप भी था।
बाइक सवार तीनों लोग मास्क पहने हुए थे, जिसके कारण पीड़ित उन्हें पहचान नहीं सका। घटना के बाद उसने डायल-112 को जानकारी दी गई। मामले में फील्ड मैनेजर ने थाना में लिखित आवेदन दिया। जिसके आधार पर कांड संख्या 18/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
कंपनी के पैसे का गबन करने की थी साजिश
एसपी अंबरीश राहुल ने विशेष अनुसंधान के लिए एसआईटी टीम का गठन किया, जिसमें सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार सीसीटीवी, साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य संकलन के बाद अनुसंधान के क्रम में तथ्य सामने आए। वादी की ओर से स्वयं कंपनी के पैसे का गबन करने की साजिश रची गई थी। पूछताछ के क्रम में घटना को स्वीकार किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद फील्ड ऑफिसर और उसके साथ रहे कर्मी के विरुद्ध कंपनी के रुपए को हड़पने की नीयत से लूट का झूठा नाटक करने के आरोप में थाना में एफआईआर दर्ज कराई। आवश्यक कार्रवाई के बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।