पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में हुए इस हमले में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भवानी मंदिर के पास की है। मोतीचंद्र यादव (60) अपने घर पर थे, तभी पड़ोसी पट्टीदार रामजीत यादव के परिवार के लोग लाठी-डंडा, कुदाल, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता, हमलावरों ने हमला बोल दिया।
ृपरिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिसमें मोतीचंद्र, उनके चचेरे भाई अनिल (42), भतीजा पंकज (24) और गीता (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अनिल की पत्नी चंद्रकला, बेटी संजना (13) और बेटे शुभम (10) को भी चोटें आईं।
मृतक अनिल यादव की फाइल फोटो।
पिछले सात महीने से चल रहा था भूमि विवाद
विवाद में एक पक्ष के दो लोगों की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने मौके का जायजा लिया। जांच में सामने आया कि पिछले सात महीने से चल रहे भूमि विवाद पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
इस लापरवाही के चलते एसपी ओमवीर सिंह ने प्रशिक्षु एसआई सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी सोहन सोनकर और आरक्षी विशनवीर चौधरी व विजय प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही थाना प्रभारी विकासचंद्र पांडेय और पूर्व हल्का प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
मृतक पंकज यादव की फाइल फोटो।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए
पीड़ित परिवार ने डीआईजी को बताया कि अदालत के स्थगन आदेश के बावजूद तत्कालीन थानाध्यक्ष विपक्षियों की मदद करते रहे। उन्होंने परिवार को धमकाया और पिछले दिसंबर में हुई मारपीट की घटना में भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। डीआईजी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय रहते दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई होती, तो यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो भविष्य के लिए एक नजीर बने।
घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम पूछताछ करती हुई।
खरीद की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता गीता देवी की तहरीर पर 11 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा और संगठित अपराध सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।