Homeराज्य-शहरकटनी में परिवहन मंत्री करेंगे ध्वजारोहण: झिंझरी पुलिस लाइन में होगा...

कटनी में परिवहन मंत्री करेंगे ध्वजारोहण: झिंझरी पुलिस लाइन में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह – Katni News



कटनी में इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह झिंझरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश पढ़ा जाएगा

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रभारी मंत्री की ओर से पढ़ा जाएगा। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियां होंगी, जो सरकारी योजनाओं और उनकी प्रगति को प्रदर्शित करेंगी। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी गणतंत्र दिवस की शाम

कलेक्ट्रेट भवन सहित सरकारी इमारतों को विशेष रूप से विद्युत सज्जा से सजाया गया है। शाम को बस स्टैंड ऑडिटोरियम में भारत पर्व के अंतर्गत देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो इस राष्ट्रीय पर्व को और अधिक विशेष बनाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version