कटिहार के गंगा नदी पार स्थित गोवराही दियारा के पश्चिमी घाट टोला में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। खाना बनाते समय एक घर में लगी आग ने मुहल्ले के कई घरों को चपेट में लिया है। घटना कुरसेला थाना क्षेत्र की है।
.
एक घर में लगी आग मुहल्ले तक फैली
पश्चिमी घाट टोला निवासी योगी महतो के घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैली और देखते ही देखते चार दर्जन से अधिक घरों तक पहुंच गई। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपना सामान बचाने की कोशिश में जुटे गए। तेज लपटों के चलते कुछ पल में सारा सामान सहित घर जलकर खाक हो गया।
घंटों मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। गांव में आग बुझाने के सीमित संसाधन थे। कुरसेला थाने को भी फौरन सूचना दी गई। गंगा नदी के उस पार होने की वजह से अग्निशमन दल समय पर नहीं पहुंच सका। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
हादसे से 15 परिवार हुए बेघर
इस घटना में महेंद्र महतो, मुगल महतो, राम महतो, रामावतार महतो, वीरेन महतो समेत 15 परिवारों के घर पूरी तरह जल गए। घरों के साथ खाद्य सामग्री, कपड़े, बर्तन, जरूरी दस्तावेज, अनाज और किसानों की खाद भी जलकर नष्ट हो गई। कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
पीड़ितों को जल्द राहत पहुंचाने की मांग
प्रभावित परिवारों की स्थिति दयनीय है। पीड़ित लोगों को प्रशासन से जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की मांग की जा रही है। ताकि पीड़ित परिवार अपना जीवन फिर से पटरी पर ला सकें।