Homeबिहारकटिहार स्टेशन से बुजुर्ग यात्री गायब: अवध असम एक्सप्रेस से उतरे,...

कटिहार स्टेशन से बुजुर्ग यात्री गायब: अवध असम एक्सप्रेस से उतरे, परिवार ने RPF में दर्ज कराई शिकायत – Katihar News


डिब्रूगढ़ से छपरा जा रही अवध असम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग यात्री की कटिहार रेलवे स्टेशन पर रहस्यमय ढंग से गुमशुदगी का मामला सामने आया है। गुमशुदा व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आशिम (निवासी छपरा) के रूप में हुई है।

.

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आशिम अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन 26 अप्रैल की सुबह करीब 10:30 बजे कटिहार स्टेशन पर पहुंची। इसी दौरान मोहम्मद आशिम किसी काम से ट्रेन से नीचे उतरे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

करीब 11:30 बजे, उनकी पत्नी ने फोन कर बेटे मोहम्मद अजाद को घटना की जानकारी दी। अजाद तुरंत सक्रिय हुए और आरपीएफ प्रभारी को लिखित शिकायत दी। उन्होंने स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच और कर्मचारियों से पूछताछ की मांग की है।

कोई जानकारी मिले तो इस नंबर पर करें संपर्क

मोहम्मद आशिम के परिजनों ने आम लोगों से मदद की अपील की है। यदि किसी को बुजुर्ग के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे मो. नं. 8822722465 पर संपर्क करें।

आरपीएफ ने शुरू की जांच

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि बुजुर्ग यात्री की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। परिवार को उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा और मोहम्मद आशिम का पता लगाया जा सकेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version