कन्नौज में वकीलों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल कर दी। गाजियाबाद के प्रकरण के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए वकीलों ने कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को दोषी बताते हुए कार्रवाई की
.
ऑफिस के बाहर जमकर की नारेबाजी
गाजियाबाद की अदालत में पिछले दिनों जिला जज से वकीलों का विवाद हो गया था। जिसके बाद वहां की पुलिस ने वकीलों की पिटाई कर दी थी। इस प्रकरण को लेकर कन्नौज के वकील हड़ताल पर चले गए। सोमवार को तिर्वा और छिबरामऊ तहसीलों के वकीलों ने भी गाजियाबाद के वकीलों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया। एकजुट होकर वकील कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां उन्होंने डीएम संभ्रान्त कुमार शुक्ला के ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
बोले- पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई
वकीलों ने मांग की कि गाजियाबाद में तानाशाही करने वाले जिला जज को हटाया जाए और वकीलों पर बर्बरता करने वाले पुलिस कर्मियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। वकीलों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसके माध्यम से वकीलों ने गाजियाबाद के जिला प्रशासन, पुलिस कर्मियों और जिला जज पर कार्रवाई की मांग की है।