Homeबिहारबाइक चोरी करके भागा चोर, वीडियो: सहरसा के पुरब बाजार की...

बाइक चोरी करके भागा चोर, वीडियो: सहरसा के पुरब बाजार की घटना, पुलिस सीसीटीवी देख चोर को तलाश रही – Saharsa News



सहरसा के पूरब बाजार मे अवस्थित एक दुकानदार के बाइक को चोर ने चुरा लिया। पीड़ित दुकानदार ने सदर थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, बाइक को चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। इसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश मे जुट गयी है।

.

नगर निगम के हटियागाछी वार्ड 19 निवासी गौतम कुमार ने सहरसा पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। उस आवेदन मे जिक्र किया है कि उसका शहर के पूरब बाजार मे माँ दुर्गा लुब्रिकेशन की दुकान अवस्थित है और रोज के तरह ही बीते 30 अक्टूबर के सुबह करीब 10 बजे वो अपने घर से हीरो स्प्लेंडर बाइक से दुकान पहुंचा और दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करके दुकान खोलकर भीतर चला गया और करीब एक घंटे के बाद बाहर निकला तो बाइक गायब मिली। इसकी सुचना सदर थाने की पुलिस को लिखित रूप मे दिया है।

सहरसा सदर थाना मे कांड संख्या 1184/24 दर्ज है। अब इस मामले मे चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां अज्ञात चोर सबसे पहले बाइक के समीप पहुंच कर उसपर बैठता है फिर कुछ देर बाद चाभी डालकर उस बाइक को धीरे से चुपचाप निकल जाता है। पुलिस अब इस आधार पर उसकी खोजबीन मे जुटी है। इधर सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि थाने मे प्राथमिकी दर्ज है और पुलिस चोर को पकड़ने के लिए कार्य मे जुटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version