Homeपंजाबकपूरथला में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान पिस्टल चोरी: बाउंसर ने बेल्ट...

कपूरथला में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान पिस्टल चोरी: बाउंसर ने बेल्ट संग कमर पर बांधी थी, भीड़ संभालने गया, गायब मिली – Kapurthala News



कपूरथला के भुलत्थ में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में सिक्योरिटी में तैनात एक बाउंसर का लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गया। घटना 14 अप्रैल को फाइनल मैच के दौरान हुई। राय बॉडीगार्ड एजेंसी के मालिक शुभम कुमार ने पुलिस को बताया कि टूर्नामेंट के लिए उन्होंने 60 सि

.

फाइनल मैच के दौरान मैदान में भारी भीड़ जमा थी। शुभम के पास 32 बोर का लाइसेंसी पिस्टल था, जो उन्होंने बेल्ट के साथ कमर पर बांधा हुआ था। शाम करीब साढ़े सात बजे जब उन्होंने देखा तो पिस्टल गायब था। भीड़ में से किसी व्यक्ति ने पिस्टल चुरा लिया था। मैदान में अनाउंसमेंट की गई और काफी तलाश की गई, लेकिन पिस्टल नहीं मिला।

थाना भुलत्थ पुलिस ने बाउंसर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैच के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेन एंट्री पर दो सिक्योरिटी गार्ड गुरप्रीत सिंह और जतिंदर सिंह को तैनात किया गया था। भीड़ अधिक होने के कारण शुभम को भी वहां तैनात होना पड़ा था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version