पंजाब के कपूरथला जिले में एक नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामले में जाली दस्तावेज पेश कर जमानत लेने के प्रयास का मामला सामने आया है। एडिशनल सेशन जज गुरमीत टिवाणा की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
.
एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस
मामला 2019 का है, जब थाना कबीरपुर में दविंदर सिंह उर्फ कट्टा के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जमानत के लिए गुरदीप सिंह मल्ली ने कोर्ट में जाली दस्तावेज पेश किए। इस पर थाना सदर में उनके खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई। वहीं दूसरी एफआईआर में नंबरदार अमनदीप सिंह, सरबजीत कौर और महिंदर सिंह मल्ली के खिलाफ भी जाली दस्तावेज पेश करने का आरोप है।
मुख्य आरोपी भगोड़ा घोषित
ये सभी जालंधर के गांव कुर्ला के रहने वाले हैं। जांच अधिकारी एएसआई पाल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दविंदर सिंह जमानत मिलने के बाद से कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस कारण उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।