कपूरथला में एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। घटना थाना तलवंडी चौधरियां क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, सैदपुर गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा 12 दिसंबर को सुबह 9
.
छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती है। परिवार ने पहले खुद उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़िता की मां मनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि गांव कलरू का रहने वाला रॉबिन उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। आरोपी युवक अनाथ है और अपने बुआ-फूफा के साथ रहता है।
थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि छात्रा एक महीने से लापता है, लेकिन परिवार ने अब आकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जल्द ही नाबालिग को बरामद किया जाएगा।