Homeमध्य प्रदेशFLN मेले में पेरेंट्स के साथ पहुंचे स्टूडेंट्स: टीचर्स ने लगाए...

FLN मेले में पेरेंट्स के साथ पहुंचे स्टूडेंट्स: टीचर्स ने लगाए बच्चों के लिए स्टॉल, बौद्धिक-शैक्षणिक क्षमताओं को परखा – Raisen News


रायसेन जिले के सरकारी स्कूलों में शनिवार को कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) मेले का आयोजन किया गया। माध्यमिक शाला सीएम राइज कैंपस-2 में कुल 6 स्टॉल लगाए गए, जहां बच्चों ने कई गतिविधियों में भाग लिया। इनमे

.

मेले का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की पढ़ने-लिखने और गणित की मूलभूत क्षमताओं का आकलन करना था। इसके साथ ही बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भाषा विकास का भी मूल्यांकन किया गया। कौशल आधारित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों ने बच्चों की बौद्धिक और शैक्षणिक क्षमताओं को परखा।

मेले में पेरेंट्स भी हुए शामिल कार्यक्रम में अभिभावकों को भी सम्मिलित किया गया, बच्चों की दक्षता को समझने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए टिप्स दिए गए। जन शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना ने मेले का निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आयोजन प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

मेले के दौरान ली गई तस्वीरें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version