कपूरथला के सेंट्रल टाउन में एक नौकरानी ने मालिक के घर से लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पति ने पत्नी को गहने बैंक के लॉकर में रखने को कहा था। लेकिन व्यस्त होने के कारण वह बैंक नहीं जा पाई।
.
सेंट्रल टाउन के रहने वाले सुरिंदर कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो महीने पहले समिता नाम की महिला को घर के काम के लिए रखा था। समिता दीपनगर की रहने वाली है। सुरिंदर ने अपनी पत्नी से गहने बैंक के लॉकर में रखने को कहा था। उनकी पत्नी को उस दिन बैंक जाने का समय नहीं मिला। अगले दिन जब अलमारी की जांच की तो करीब 8-10 तोले सोने के गहने गायब थे।
घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया
पीड़ित का कहना है कि उस दिन घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया था। उन्हें पूरा विश्वास है कि गहने नौकरानी समिता ने ही चुराए हैं। सुरिंदर कुमार ने 13 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक महीने की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की है।
जांच अधिकारी एएसआई हरजीत सिंह के अनुसार आरोपी महिला की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।