कपूरथला में आज रेल कोच फैक्ट्री में रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य संजय कुमार पंकज के साथ आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में यूनियन ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया।
.
यूनियन की प्रमुख मांगों में नए पदों का सृजन, रिक्त पदों पर भर्ती, कोच उत्पादन के लिए समय पर सामग्री की उपलब्धता, और गुणवत्तापूर्ण मशीनरी की आपूर्ति शामिल थी। सुरक्षा सामान की खरीद GEM के बजाय SPC से करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
कर्मचारियों के हित में NPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना की बहाली और प्रशासनिक भवन में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग की गई। लाला लाजपत राय अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति और आरसीएफ हॉल्ट स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।
आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने मांगों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने HMIS सिस्टम की खराबी, नाइट ड्यूटी भत्ते की वापसी और मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से अनुबंध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया।
बैठक का समापन एक सकारात्मक नोट पर हुआ, जहां रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ने सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने आरसीएफ को रिकॉर्ड 2102 कोच उत्पादन के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया और कारखाने के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।