अस्पताल में दाखिल घायल मोहम्मद सफी खोजा।
पंजाब के कपूरथला जिले में एक कश्मीरी कपड़ा विक्रेता से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। शनिवार सुबह सुल्तानपुर लोधी के पास गांव शाहवाल अंदरीसा में तीन नकाबपोश बदमाशों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के मोहम्मद सफी खोजा को निशाना बनाया। बदमाशों ने तेज
.
पैदल गांव में जा रहा था पीड़ित
मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घायल मोहम्मद सफी ने बताया कि वह सर्दियों में गर्म कपड़े बेचने का काम करता है और वारदात के समय पैदल ही गांव की ओर जा रहा था। उसके साथियों ने उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन वारदात स्थल की थाना सीमा को लेकर थाना सुल्तानपुर लोधी और थाना कबीरपुर की पुलिस में असमंजस की स्थिति है। थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ हरगुरदेव सिंह के अनुसार मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा।