Homeस्पोर्ट्सकप्तान बनते ही एमएस धोनी ने रच दिया नया इतिहास, किसी के...

कप्तान बनते ही एमएस धोनी ने रच दिया नया इतिहास, किसी के भी तोड़ना होगा नामुमकिन – India TV Hindi


Image Source : AP
एमएस धोनी

साल 2023 के बाद और साल 2024 के आईपीएल से पहले जब एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ी थी, तब किसे पता था कि धोनी कभी फिर से सीएसके के कप्तान के तौर पर आईपीएल में नजर आएंगे। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि धोनी को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी उठानी पड़ी है। केकेआर के खिलाफ आईपीएल मैच में जैसे ही एमएस धोनी टॉस के लिए मैदान में उतरे, उन्होंने बड़ा कमाल कर दिया। उन्होंने ऐसा इतिहास रचा है, जिसे किसी के लिए भी तोड़ पाना आसान नहीं होने वाला। 

एमएस धोनी बने आईपीएल के सबसे उम्रदराज कप्तान

एमएस धोनी अब आईपीएल के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। धोनी की आज यानी शुक्रवार 11 अप्रैल को उम्र 43 साल और 278 दिन की हो गई है। इससे पहले आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी इतनी बड़ी उम्र में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आया है। धोनी ने हालांकि दो साल पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन रुतुराज गायकवाड के अचानक चोटिल होने और पूरे सीजन से बाहर होने के कारण उन्हें ​फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे भी पहले की बात करें तो साल 2022 के आईपीएल से पहले भी धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, तब रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया था। लेकिन उनके कार्यकाल में टीम लगातार मैच हारती रही, इसके बाद बीच सीजन में रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और उसके बाद फिर से धोनी को टीम की कमान सौंप दी गई। 

साल 2023 में धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी सीएसके की टीम

साल 2022 के बचे हुए मैचों में धोनी ने ही सीएसके की कप्तानी की। हालांकि टीम सीएसके की टीम टॉप 4 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। दस टीमों के टूर्नामेंट में सीएसके दसवें नंबर पर रही थी। लेकिन जब साल 2023 आया तो पूरे सीजन धोनी ही टीम की कमान संभाले रहे। उस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स वही टीम नजर आई, जिसके लिए वे जानी और पहचानी जाती है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 4 में अपनी जगह ​बनाई, इसके बाद फाइनल में पहुंची और उसके बाद गुजरात टाइटंस को हराकर चैंपियन भी बनी थी। उस साल के फाइनल के बाद धोनी फिर टीम की कमान नहीं संभाली। उसके बाद अब महेंद्र सिंह धोनी फिर से टीम के कप्तान हैं। 

इस साल टॉप 4 में ले जाना धोनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती

इस साल की बात करें तो धोनी के लिए कठिन चुनौती है। टीम अभी तक खेले गए पांच में से केवल एक ही मैच जीत पाई है। उसे पहले ही मैच में जीत मिली थी, तब लगा कि टीम इस साल अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन उसके बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई। टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन असंभव नहीं। ऐसे हालात में भी अब धोनी अपनी टीम को जीत दिलाकर टॉप 4 में पहुंचा देते हैं तो इससे बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती। आज के मैच में ये भी पता चलेगा कि धोनी कैसी कप्तानी करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

धोनी पहले से ही नंबर वन, क्या अब खींच पाएंगे और भी लंबी लकीर

एमएस धोनी रचने जा रहे हैं इतिहास, आईपीएल में कभी नहीं हुआ ऐसा अजूबा

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version