Homeहरियाणाकरनाल जेल में हवालाती ने किया कर्मचारी पर हमला: सिर में...

करनाल जेल में हवालाती ने किया कर्मचारी पर हमला: सिर में डंडा मारकर जान लेने की कोशिश, वार्डर का अस्पताल में चल रहा इलाज – Karnal News


हरियाणा में करनाल की जिला जेल में एक हवालाती ने ड्यूटी पर तैनात वार्डर के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वार्डर गंभीर रूप से घायल हो गया। वार्डर को गंभीर हालत में पहले जेल अस्पताल और फिर सिगनैस अस्पताल करनाल रेफर किया गया। मौके पर मौजूद जेल कर्मि

.

अंदरूनी गश्त कर रहे कर्मचारी पर कर दिया हमला

शनिवार शाम लगभग 5 बजे जेल के ब्लॉक नंबर 3 में अंदरूनी गश्त पर तैनात वार्डर बलजीत सिंह बैरकों की नियमित जांच कर रहे थे। जब वह बैरक नंबर 12बी के पास पहुंचे, तो वहां बंद हवालाती गगसीना निवासी विक्की उर्फ विकास ने अचानक उन पर डंडे से हमला कर दिया। डंडा सीधा बलजीत सिंह के सिर पर लगा, जिससे उन्हें गहरी चोट आई और वह मौके पर ही गिर गया।

करनाल रामनगर थाना की फोटो।

मौके पर पहुंच कर अन्य स्टाफ ने बचाई जान

हमले के बाद जैसे ही अन्य जेल कर्मियों को इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और विक्की को बलजीत सिंह से अलग किया। इसके बाद बलजीत सिंह को फौरन जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में सिगनैस अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि हमला बेहद खतरनाक था और यदि समय पर अन्य कर्मी न पहुंचते तो बलजीत की जान भी जा सकती थी।

अन्य कैदियों और कर्मचारियों ने दर्ज कराए बयान

इस वारदात के चश्मदीद अन्य कैदी और बैरक इंचार्ज भी बने। सभी ने घटना के संबंध में लिखित में अपने बयान दर्ज कराए हैं, जो लेटर के साथ पुलिस को सौंपे गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि हमला पूरी तरह जानलेवा इरादे से किया गया था।

करनाल जिला जेल की फोटो।

जेल उप-अधीक्षक ने पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग

​​​​​​​जेल उप-अधीक्षक शैलाक्षी भारद्वाज ने घटना के बाद एक लेटर थाना रामनगर पुलिस को भेजा, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया कि हवालाती द्वारा ड्यूटी कर रहे कर्मचारी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया है। लेटर में हवालाती विक्की उर्फ विकास के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, खुद शुरू की जांच

​​​​​​​थाना रामनगर में जांच अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि पत्र के आधार पर हवालाती विक्की उर्फ विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर धारा 221, 121, 132, 115, 351(2) बीएनएस लगाई गई है।फिलहाल घायल जेल कर्मी बलजीत सिंह सिगनैस अस्पताल में भर्ती हैं। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। जेल प्रशासन और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हवालाती पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version