Homeहरियाणाकरनाल में आमने-सामने से भिड़ी दो कारें: एक पलटी खाकर खेत...

करनाल में आमने-सामने से भिड़ी दो कारें: एक पलटी खाकर खेत में गिरी, चार लोगों की बाल-बाल बची जान – Gharaunda News


करनाल जिले के निसिंग क्षेत्र में कुंजपुरा रोड पर सोमवार को दो तेज रफ्तार कारों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक कार कई पलटे खाकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी, जबकि दूसरी कार भी सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनो

.

लोग मदद के लिए दौड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार करनाल से निसिंग की तरफ आ रही थी, जबकि दूसरी सामने से आ रही थी। जैसे ही दोनों कारें कुंजपुरा रोड पर निसिंग के पास पहुंची, अचानक बीच सड़क पर तेज आवाज के साथ जोरदार टक्कर हो गई। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीर घबरा गए और मौके पर दौड़ पड़े। टक्कर के बाद एक कार बेकाबू होकर कई पलटे खाते हुए खेत में जा गिरी।

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

राहगीर कृष्ण कुमार, सुबोध, जगदीश और अन्य लोगों ने बताया कि पलटी खाई कार में दो लोग थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया। दूसरी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी, उसमें भी दो लोग थे। गनीमत यह रही कि चारों लोग समय पर बाहर निकाल लिए गए और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

लोगों को अस्पताल भिजवाया

हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन कुछ लोगों को हल्की चोटें आई। सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया। वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली, कि इतनी भयानक टक्कर के बावजूद जान का नुकसान नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रा क्रेन को बुलाया गया। क्रेन की मदद से खेत में पलटी कार को बाहर निकाला गया और सीधा किया गया।

वहीं दूसरी कार को उसका ड्राइवर मौके से लेकर चला गया।

पुलिस ने जांच की शुरू

पुलिस ने दोनों कारों की स्थिति को देखकर शुरुआती जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन यदि शिकायत आती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version