गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स
Kagiso Rabada: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक कुल 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है। 14 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.867 है। उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है। अब प्लेऑफ से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी कगिसो रबाडा पर प्रोविजनल सस्पेंशन लगाया गया था, जो उन्होंने पूरा कर लिया है।
एक महीने के लिए हुए थे सस्पेंड
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को SA20 लीग के दौरान नशीली दवा लेने के लिए एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग फ्री स्पोर्ट्स (SAIDS) द्वारा जारी स्टेटमेंट में इस बात की पुष्टि की गई कि रबाडा 21 जनवरी को MI केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मैच के बाद डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे। इस बात की जानकारी उन्हें 1 अप्रैल को दी गई थी।
अब आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं कगिसो रबाडा
जब कगिसो रबाडा को उनके सस्पेंड होने के बारे में जानकारी मिली, तब वह गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल 2025 में खेल रहे थे। इसके तुरंत बाद वह स्वदेश लौट गए थे और तब ऐसा बताया गया कि वह पर्सनल कारणों की वजह से स्वदेश लौटे हैं। अब उनका एक महीने का सस्पेंशन खत्म गया है और वह गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा सीजन में खेल सकते हैं। हो सकता है कि वह बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिखाई दें।
आईपीएल में हासिल कर चुके 100 से ज्यादा विकेट
कगिसो रबाडा अपनी घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी यॉर्कर गेंदों का कोई सानी नहीं है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 82 मैचों में 119 विकेट हासिल किए हैं। मौजूदा सीजन सस्पेंड होने से पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए दो मुकाबले खेले थे।
यह भी पढ़ें:
30 लाख रुपए में किया बड़ा धमाका, 3 प्लेयर्स ने कम पैसे लेकर भी विरोधियों की खड़ी कर दी खटिया!
आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, इस टीम ने मारी लंबी छलांग
Latest Cricket News