हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित अशोका नर्सरी में रहने वाले एक किसान के साथ 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि किसान के साथ ऑस्ट्रेलिया की PR दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई। पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक करनाल को शिकायत दी ह
.
जिसमें उसने बताया है कि LIC कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दुकान पर बिठाकर एक स्कीम का हवाला दिया और उसे ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही स्कीम में शामिल करने की बात कही। जिसके झांसे में वह आ गया। अब पीड़ित ने शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन साल के लिए जमीन पट्टे पर लेने और PR दिलाने का दिया लालच
शिकायतकर्ता के अनुसार, दिसंबर 2021 में आरोपी रजनीश ने उसे बताया कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया में 50 एकड़ जमीन तीन साल के पट्टे पर ले लेता है और 50 लाख रुपये जमा करवाता है, तो उसे वहां की स्थायी नागरिकता (PR)मिल जाएगी। साथ मौजूद रजनीश की पत्नी रीना और एक अन्य महिला रीना काम्बोज ने भी योजना को सही बताकर भरोसा दिलाया।
एक-एक कर 30 लाख रुपये हुए ट्रांसफर
पीड़ित पवन ने पहले घरवालों से सलाह की और फिर 15 लाख रुपये रजनीश और उसकी पत्नी के खातों में अलग-अलग किश्तों में जमा करवा दिए। इसके बाद मार्च और अक्टूबर 2023 में कुल 10 लाख रुपये और दिए। जुलाई 2024 में जब पीड़ित ने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपियों ने और 5 लाख की मांग की। पीड़ित ने मजबूरी में ये पैसे भी अपने दोस्त राजेश से उधार लेकर आरोपी महिला रीना काम्बोज को दिए। इनमें से 2 लाख रुपये RTGS से और 3 लाख नकद दिए गए।
करनाल सेक्टर 32,33 थाना की फोटो।
कागजात मांगे तो आरोपियों ने किया टालमटोल
पवन ने कई बार कागजात मांगे लेकिन रजनीश और दोनों महिलाओं ने कोई दस्तावेज नहीं दिए। जुलाई 2024 में जब दो साल बीतने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई, तो पीड़ित ने रकम लौटाने को कहा, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे। इस दौरान उन्होंने और 5 लाख रुपये मांगे। अब कुल 30 लाख रुपये देने के बावजूद ना तो PR मिली और ना ही पैसे लौटे।
दुकान बंद कर गायब हुए आरोपी
पीड़ित ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ समय से दुकान बंद कर गायब हैं और फोन भी नहीं उठा रहे। पंचायती स्तर पर कई बार समझौता करवाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी उल्टा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं और कभी भी देश छोड़कर भाग सकते हैं।
महिलाओं की नहीं मिली भूमिका
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में रजनीश के खिलाफ धोखाधड़ी की पुष्टि हुई जबकि उसकी पत्नी रीना व रीना काम्बोज की संलिप्तता नहीं पाई गई। पुलिस ने 17 अप्रैल को थाना सैक्टर 32/33 करनाल में IPC की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।