रेस्टोरेंट में गंदे इशारे करने से रोकने पर दोनों युवकों को पीटते हुए बदमाश।
करनाल के मुगल कैनाल स्थित एक रेस्टोरेंट में युवक और युवतियों को गंदे इशारे करने से रोकना रेस्टोरेंट के कर्मचारी और उसके साथी काे महंगा पड़ गया। युवकों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर अपने दोस्तों को बुलाकर भी दोनों को पिटवाया। पीड़ित ने चाकू
.
करनाल के पालम कॉलोनी, शिवा मंदिर के पास रहने वाले राकेश ने सेक्टर-13 चौकी में शिकायत दी कि वह और उसका दोस्त लक्की शनिवार को रोजाना की तरह अपने काम पर थे। करीब 2:30 बजे के आसपास रेस्टोरेंट में पहले से दो लड़कियां और पांच लड़के खाना खा रहे थे और वे आपस में गंदे इशारे कर रहे थे।
राकेश ने उन्हें टोका कि यह फैमिली जगह है, घर नहीं, आप यहां ऐसा बर्ताव न करें। इसके बाद युवकों ने राकेश और लक्की पर हमला कर दिया और बाहर से 15 अन्य लड़कों को बुलाकर बुरी तरह पीटा।
चाकू से हमला, जान से मारने की धमकी
राकेश का आरोप है कि सभी आरोपी युवकों ने आते ही न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उनके साथ जमकर मारपीट भी की। इस दौरान एक युवक ने चाकू से हमला किया। जाते-जाते सभी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए बोले कि आज तो छोड़ दिया, भविष्य में नहीं छोड़ेंगे। राकेश ने यह भी बताया कि वह आरोपियों को पहचानता नहीं।
पुलिस चौकी पहुंचे पीड़ित।
सीसीटीवी में दिखा आरोपी चाकू उठाता हुआ
सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि कुछ युवक दो युवकों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पहले सफेद टी शर्ट में एक युवक दूसरे युवक को बुरी तरह से पीटता हुआ दिख रहा है, इसी बीच एक लाल टी शर्ट वाला युवक भी उसी के साथ मारपीट करता है।
पीड़ित युवक काउंटर की तरफ चला जाता है। सफेद टी शर्ट वाला युवक पास की टेबल पर पड़े चाकू को उठाता है और युवक पर हमला करने लगाता है। जबकि चार-पांच युवक दूसरे युवक को पीट रहे है और बाहर निकल रहे है। फिर काउंटर के पीछे से सफेद टी शर्ट वाला युवक आता है और वह दूसरे युवक के साथ भी मारपीट करने लगता है और वहां से भाग जाता है।
मारपीट करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-13 चौकी से एसआई अशोक और हेड कॉन्स्टेबल बलजीत मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां राकेश और लक्की का मेडिकल करवाया। मेडिकल के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-13 चौकी में की है।
जांच अधिकारी एसआई अशोक ने बताया कि राकेश की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।