कानपुर के नवाबगंज कस्बा स्थित खिलौने की दुकान में देर रात आग लग गई। दुकान की आग से निकलने वाले धुएं से दम घुटने पर दुकान के ऊपर रहने वाले मालिक की मौत हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और नवाबगंज थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड
.
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 4 मई की देर रात 3:30 बजे नवाबगंज कस्बे में स्थित जयप्रकाश गुप्ता (उम्र 80 वर्ष) के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर पर खिलौनों की दुकान में आग लगने से पूरे मकान में धुआं भर गया। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोगों और राहगीरों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस काे सूचना दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय परिवार के सदस्य मकान में सो रहे थे। मकान में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन घर के पीछे वाले कमरे में सो रहे मकान मालिक जयप्रकाश फंसे रहे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से उन्हें भी बाहर निकाला और गंभीर हालत में हैलट में एडमिट कराया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर करीब दाे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर खिलौने की दुकान है। जबकि इसी के ठीक ऊपर बने घर में जय प्रकाश गुप्ता का पूरा परिवार रहता है। शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी और पूरे घर में धुआं भर गया। इस वजह से घर में फंसे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सभी लोगों काे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।