करनाल के प्रीतमपुरा में एक व्यक्ति की पत्नी चार साल के बेटे को लेकर बिना बताए घर से चली गई। पत्नी उस वक्त लापता हुई जब पति काम पर था और उसकी सास घर से बाहर गई हुई थी। घर लौटने पर जब मां ने देखा कि बहू और पोता नहीं हैं, तो उसने बहू को फोन किया।
.
बहू ने आने की बात कही, लेकिन फिर उसका फोन बंद हो गया। जब ससुराल में संपर्क किया तो वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली। परेशान पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पति काम पर गया था, मां गई थी बाहर
पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है। कल भी वह रोज की तरह अपने काम पर गया था और उसकी मां भी किसी काम से बाहर गई हुई थी। जब उसकी मां घर लौटी तो देखा कि बहू और चार साल का पोता घर पर नहीं हैं। पहले सोचा कि शायद वह आसपास ही गई होगी, लेकिन काफी देर तक न लौटने पर मां ने बहू को फोन किया। फोन पर बहू ने कहा कि वह थोड़ी देर में आ रही है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटी।
करनाल सेक्टर 32,33 थाना की फोटो।
मायके में भी कोई जानकारी नहीं मिली
जब बहू घर नहीं लौटी, तो युवक और उसकी मां ने दोबारा फोन मिलाया, लेकिन इस बार फोन स्विच ऑफ आ रहा था। बार-बार कॉल करने पर भी कोई संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बहू के मायके फोन किया, जहां उसकी बुआ ने कॉल रिसीव किया। जब विवाहिता के बारे में पूछा तो बुआ ने कहा कि वह उनके पास नहीं आई है और उसका कोई फोन भी नहीं आया है।
हालांकि, जब पति ने बताया कि उसने पुलिस में शिकायत कर दी है, तब बुआ ने कहा कि बहू का फोन आया था। यह सुनकर शिकायतकर्ता और उसका परिवार और ज्यादा परेशान हो गया, क्योंकि मायके वालों ने पहले बहू की कोई खबर होने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में यह माना कि उसका फोन आया था। इसके बाद जब पीड़ित ने दोबारा मायके में फोन किया तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।
पुलिस में दी शिकायत, मामला दर्ज कर जांच शुरू
पत्नी और बेटे के अचानक लापता होने से परेशान व्यक्ति ने सेक्टर 32-33 थाना करनाल में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने इस आधार पर केस दर्ज कर लिया और जांच एएसआई विक्रम सिंह को सौंप दी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस महिला और उसके बेटे की तलाश कर रही है।