संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन कोर्सेज का दीक्षांत आज।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार को ऑनलाइन कोर्सेज एक दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पाणिनि सभागार में होगा। इस वर्ष ऑनलाइन कोर्सेज में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुलपति मंच से 40 मेधावियों को सर्टिफिकेट दे
.
पाणिनि सभागार में होगा आयोजन कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने बताया- शासन की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा केंद्र चलाया जा रहा है। इसमें पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का दीक्षांत आज आयोजित है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एक अंतर्गत छात्र-छात्रों को सर्टीफिकेट दिया जाएगा। इसमें 40 छात्रों को मुख्य समारोह में उपाधियां दी जाएगी। इस वर्ष 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कोर्सेज में पास हुए हैं।
22 कोर्सेज में चल रही है पढ़ाई कुलपति ने बताया- विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में ज्योतिष,वस्तु शास्त्र, व्याकरण समेत 22 कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। जिन्हें विशेषज्ञ प्रोफेसर ऑनलाइन पढ़ाते हैं। इसका उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पहल पर विश्वविद्यालय में किया गया है।
होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी दीक्षांत के बाद पाणिनि सभागार में और योग साधना केंद्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठीमे शोधार्थी और प्रोफेसर मौजूद रहेंगे। इसमें ऑनलाइन कोर्सेज के फायदे और भविष्य पर चर्चा होगी।