बेंगलुरु29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने 7 मार्च को विधानसभा में बजट के दौरान मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी।
कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिवकुमार ने कहा कि, संविधान बदलने वाले बयान को भाजपा साबित कर दे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। मंगलवार को बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवकुमार ने कहा- मैं पागल नहीं हूं। जो ऐसा कहूंगा।
दरअसल, भाजपा नेताओं का दावा है कि शिवकुमार 23 मार्च को कर्नाटक के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने कहा था कि मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदल देंगे।
कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने 7 मार्च को विधानसभा में बजट के दौरान मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। इसके लिए कर्नाटक ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योर्मेंट (KTPP) एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव भी पास हो गया है।
शिवकुमार बोले- मैंने गलत कहा होता, तो उसे मान लेता शिवकुमार ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए विपक्ष को उनका पूरा बयान देखने के लिए कहा। शिवकुमार बोले- वे (भाजपा) जो भी दावा कर रहे हैं, वह झूठ है। मैं अपने मीडिया और राजनीतिक मित्रों से आग्रह करता हूं कि वे पूरा बयान शुरू से अंत तक देखें।
ऐसा लगता है कि विपक्षी दल मेरे द्वारा बोले गए सच को पचा नहीं पा रहे हैं। अगर मैंने कुछ गलत कहा होता, तो मैं उसे स्वीकार कर लेता।”
शिवकुमार बोले- हमारे नेता मूर्ख नहीं हैं, वे पुष्टि कर चुके शिवकुमार ने 24 मार्च को संसद में इस मामले को उठाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये सिर्फ असल मुद्दों से ध्यान भटकाने जैसा है। उन्होंने कहा, “क्या हमारे नेता (कांग्रेस नेता) मूर्ख हैं? उन्होंने मेरे बयानों की पुष्टि की है। मैंने भी उनकी समीक्षा की है और आप भी कर सकते हैं।”
किरेन रिजिजू बोले थे- ये अंबेडकर के संविधान का अपमान
संसद में बजट सत्र के दूसरे फेज के 9वें दिन कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार के बयान पर राज्यसभा में हंगामा हुआ था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का अपमान किया है।
जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बाबासाहेब के संविधान को कोई नहीं बदल सकता। आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता। इसकी रक्षा के लिए हमने भारत जोड़ो यात्रा की। आप भारत तोड़ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
कर्नाटक डिप्टी CM शिवकुमार बोले- हिंदू हूं, इसलिए शिवरात्रि कार्यक्रम में गया: शाह भी थे
डीके शिवकुमार 26 फरवरी को ईशा फाउंडेशन की तरफ से कोयंबटूर में आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में गए थे। उन्होंने कहा था – मैं एक हिंदू हूं। मैं एक हिंदू के रूप में पैदा हुआ हूं और मैं एक हिंदू के रूप में मर जाऊंगा, लेकिन मैं सभी धर्मों से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं। पढ़ें पूरी खबर…