मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव।
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर मंगलवार को 23 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। डी-ग्रेड वाले विभाग के अधिकारियों और लंबित प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले पर एक्शन लिया गया है।
.
इन आधिकारियों को जारी किया नोटिस
इसमें हनुमना एसडीएम कमलेश पुरी, मऊगंज एसडीएम बृजेन्द्र पांडेय, नईगढ़ी कृषि विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, रोशन लाल पांडेय, सुखेन्द्र सिंह, सहकारिता विभाग के उपायुक्त, आरके कछवाह जिला सांख्यकी योजना अधिकारी, श्रम अधिकारी आशीष पांडेय, वित्त विभाग के एमएस पैकरा, जल संसाधन विभाग के मनोज तिवारी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सह संचालक योगेन्द्र राज, राजेश श्रीवास्तव।
कलेक्टर ने 3 दिन में मांगा जवाब
एसडीओ पीडब्लूडी, संजीव शुक्ला सीएमएचओ, अनिल गुप्ता कनिष्ठ अधिकारी नागरिक आपूर्ति विभाग, प्रवेश मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला और बाल विकास विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नईगढ़ी, सीएमओ हनुमना, सीएमओं मऊगंज, तहसीलदार मऊगंज सौरभ मरावी, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, नईगढ़ी तहसीलदार दीपक तिवारी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।