जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास कल (25 मार्च) विदिशा आएंगे। वे शहीद दिवस के अवसर पर जैन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।
.
यह सम्मेलन मातृभूमि युवा परिषद ने आयोजित किया है। कवि सम्मेलन का आयोजन अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में होगा। मातृभूमि युवा परिषद पिछले 10 वर्षों से ‘शहीदोत्सव’ के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज शाम प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। कार्यक्रम में लगभग 15,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
आज प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।