Homeछत्तीसगढकव्वाली प्रोग्राम में शराब परोसने का विरोध: कांग्रेसियों ने की SP...

कव्वाली प्रोग्राम में शराब परोसने का विरोध: कांग्रेसियों ने की SP दफ्तर में शिकायत, 40 हजार से 2.5 लाख तक बुक हो रही टेबल – Raipur News


छत्तीसगढ़ में एक कव्वाली कार्यक्रम में शराब परोसने की योजना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

.

रायपुर के एक बड़े होटल में 28 मार्च को होने वाले इस प्रोग्राम के लिए 40 हजार से लेकर 2.5 लाख टेबल बुक किए जा रहे हैं। जिसमें शराब परोसने का जिक्र किया गया है।

एसपी दफ्तर में पहुंचकर आयोजन की शिकायत की गई है।

इसे लेकर कांग्रेस के असंगठित क्षेत्र और समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्दीक और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज की और प्रोग्राम में शराब परोसने पर रोक लगाने की मांग की।

क्या है मामला?

28 मार्च 2025 को रायपुर के हुकुम्स ललित महल में ‘सागर वाली कव्वाली’ का आयोजन किया जा रहा है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा शराब परोसी जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह आयोजन संस्कृति के खिलाफ है और नशाखोरी को बढ़ावा देने वाला है।

उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे बड़े विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मो. सिद्दीक ने कहा कव्वाली की महफ़िल एक बेहतरीन सांस्कृतिक आयोजन है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर शराब परोसना बेहद निंदनीय है। यह न केवल हमारी संस्कृति के खिलाफ है, बल्कि इससे नशाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो सकता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में शराब परोसने पर रोक लगाई जाए और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version