Last Updated:
Vinayak Chaturthi 2025: कल वैशाख मास की विनायक चतुर्थी है और इस दिन विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट व दुख दूर होते हैं. साथ ही कल शुक्र ग्रह के उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग भ…और पढ़ें
कल विनायक चतुर्थी पर बना बेहद शुभ योग
हाइलाइट्स
- कल विनायक चतुर्थी पर बनेगा मालव्य राजयोग.
- मिथुन, कन्या समेत 5 राशियों को लाभ मिलेगा.
- गणेशजी की कृपा से विघ्न व बाधाएं दूर होंगी.
कल यानी मई मास के पहले दिन वैशाख मास की विनायक चतुर्थी है और यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. साथ ही इस दिन चंद्रमा बुध ग्रह की राशि मिथुन में संचार करेंगे और शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे, जिसस मालव्य नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है. विनायक चतुर्थी पर बन रहे मालव्य राजयोग के शुभ प्रभाव से मिथुन, मीन समेत 5 राशियों को मई मास 2025 के पहले दिन जबरदस्त लाभ मिलेगा और इन राशियों पर भगवान गणेश की कृपा भी बनी रहेगी. कल इन राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे नौकरी व कारोबार में अच्छी उन्नति होगी और गणेशजी की कृपा से सभी विघ्न व बाधाएं दूर होंगी. आइए जानते हैं वैशाख मास की विनायक चतुर्थी किन किन राशियों के लिए शुभ रहने वाली है.
मिथुन राशि: उन्नति के शुभ संयोग बनेंगे
कल यानी वैशाख मास की विनायक चतुर्थी का दिन मिथुन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. मिथुन राशि वालों को अगर नौकरी व कारोबार में कोई समस्या चल रही है तो गणेशजी की कृपा से कल वह दूर हो जाएगी और तरक्की व उन्नति के शुभ संयोग बनना शुरू हो जाएंगे. अगर आपका धन किसी मित्र या रिश्तेदार के पास अटका हुआ है तो कल उस धन के वापस मिलने के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि: पहचान बना पाने में सक्षम होंगे
कल यानी वैशाख मास की विनायक चतुर्थी के दिन कन्या राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके अधूरे कार्य किसी सरकारी अधिकारी की मदद से पूरे हो जाएंगे. इस राशि के जो जातक खुद का मकान या फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं, कल गणेशजी की कृपा से उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी करने वालों के कार्यक्षेत्र में अगर कोई परेशानी चल रही है तो कल वह दूर हो जाएगी और अपने काम से अपनी पहचान बना पाने में सक्षम होंगे.
तुला राशि: अधूरी पड़ी योजनाएं पूरी होंगी
कल यानी वैशाख मास की विनायक चतुर्थी का दिन तुला राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली रहने वाला है. तुला राशि वालों की कल भाग्य का साथ मिलने से अधूरी पड़ी योजनाएं पूरी होंगी और जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. अगर बिजनस में काफी समय से घाटा चल रहा है तो कल गणेशजी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और बिजनस में जो भी समस्याएं चल रही हैं, वे भी दूर हो जाएंगी.
धनु राशि: धन प्राप्ति के नए नए अवसर बनेंगे
कल यानी वैशाख मास की विनायक चतुर्थी के दिन धनु राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के नए नए अवसर बनेंगे और भाग्य का भी साथ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पर गणेशजी की कृपा रहेगी और पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा. साथ ही छात्र अपने भविष्य को लेकर क्लियर रहेंगे और उसी दिशा में कार्य भी करेंगे. इस राशि के सिंगल जातकों के लिए कल कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है, जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
मीन राशि: सेहत में सुधार आ जाएगा
कल यानी वैशाख मास की विनायक चतुर्थी का दिन मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. मीन राशि वाले नौकरी पेशा जातकों को कल किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिससे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होगी. वहीं जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनको भी गणेशजी की कृपा से करियर की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर अगर चिंतित है तो कल गणेशजी की कृपा से सेहत में सुधार आ जाएगा.