कांकेर नगर पालिका चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार का शोर थम गया। रविवार शाम 5 बजे से आचार संहिता के तहत सभी तरह के प्रचार गतिविधियों पर रोक लग गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, अब कोई भी प्रत्याशी सार्वजनिक सभाएं नहीं कर सकेंगे।
.
प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अरुण कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी-अपनी टीमों के साथ शहर में शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों दलों के नेताओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संवाद किया और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
कांकेर नगर पालिका चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार का शोर थम गया।
हर गली-मोहल्ले में चला प्रचार
पिछले कई दिनों से पार्षद और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे थे। शहर की हर गली-मोहल्ले में प्रचार वाहन दौड़ते रहे और लाउडस्पीकर से प्रचार होता रहा।
मतदाताओं से कर सकते है जनसंपर्क
अब प्रत्याशी व्यक्तिगत स्तर पर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। जनता की खामोशी से कई प्रत्याशी चिंतित नजर आ रहे हैं। 11 फरवरी को होने वाले मतदान में मतदाताओं की भागीदारी निर्णायक भूमिका निभाएगी।