छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक शिक्षक के घर लूट की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि 2-3 नकाबपोश लुटेरे आधी रात शिक्षक के घर में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घर की तलाशी लेकर चांदी की एक चेन और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस फिलहाल इ
.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ओम प्रकाश साहू सोनारपाल के चोड़ीगुड़ा गांव में रहते हैं। इन्होंने हाल ही में यहां नया घर बनवाया है। वारदात की रात वे अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। इसी दौरान 2-3 नकाबपोश लुटेरे घर में घुस गए। उन्होंने सबसे पहले परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घरवालों के मोबाइल फोन छीन लिए और फिर घर की तलाशी ली।
चांदी की चेन और दो मोबाइल फोन लेकर हुए फरार
हालांकि, लुटेरे घर में सोने और नकदी की तलाश में आए थे, लेकिन उन्हें सिर्फ चांदी की एक चेन और दो मोबाइल फोन मिले। इतने में ही वे वहां से फरार हो गए। लुटेरों के भागने के बाद शिक्षक ओम प्रकाश ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और तुरंत पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बड़ांजी थाना प्रभारी केशरी साहू ने बताया कि इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उनका दावा है कि जल्द की आरोपियों को पकड़ा जाएगा।