Homeछत्तीसगढशिक्षक के घर लूट, नकाबपोश लुटेरों ने बनाया बंधक: बस्तर में...

शिक्षक के घर लूट, नकाबपोश लुटेरों ने बनाया बंधक: बस्तर में आधी रात घर में घुसे लुटेरे,फिर चांदी की चेन और दो मोबाइल ले उड़े – Jagdalpur News



छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक शिक्षक के घर लूट की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि 2-3 नकाबपोश लुटेरे आधी रात शिक्षक के घर में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घर की तलाशी लेकर चांदी की एक चेन और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस फिलहाल इ

.

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ओम प्रकाश साहू सोनारपाल के चोड़ीगुड़ा गांव में रहते हैं। इन्होंने हाल ही में यहां नया घर बनवाया है। वारदात की रात वे अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। इसी दौरान 2-3 नकाबपोश लुटेरे घर में घुस गए। उन्होंने सबसे पहले परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घरवालों के मोबाइल फोन छीन लिए और फिर घर की तलाशी ली।

चांदी की चेन और दो मोबाइल फोन लेकर हुए फरार

हालांकि, लुटेरे घर में सोने और नकदी की तलाश में आए थे, लेकिन उन्हें सिर्फ चांदी की एक चेन और दो मोबाइल फोन मिले। इतने में ही वे वहां से फरार हो गए। लुटेरों के भागने के बाद शिक्षक ओम प्रकाश ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और तुरंत पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बड़ांजी थाना प्रभारी केशरी साहू ने बताया कि इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उनका दावा है कि जल्द की आरोपियों को पकड़ा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version