Homeछत्तीसगढकांकेर में बस ड्राइवर-कंडक्टर ने महिलाओं से की बदसलूकी: तय किराए...

कांकेर में बस ड्राइवर-कंडक्टर ने महिलाओं से की बदसलूकी: तय किराए से ज्यादा रुपए मांगे, नहीं दिया को जंगल में उतारने की धमकी दी – Kanker News



कांकेर में नरेश ट्रैवल्स के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों से अधिक किराया वसूल किया। विरोध करने पर बदसलूकी भी की। परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत विधायक आशाराम नेताम से कर दी।

.

शिकायत के कुछ देर बाद यातायात प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी और आरटीओ प्रभारी बस स्टैंड पहुंचे। विधायक की शिकायत पर ड्राइवर-कंडक्टर को हिरासत में लिया, और विधिवत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

कांकेर की दीपा जशनानी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ अयोध्या श्री राम लला का दर्शन करने गए और रायपुर से नरेश ट्रैवल्स में सवार होकर वापस आ रहे थे। बस में परिवार के अन्य सदस्य भी सवार थे।

जंगल के पास उतार देने की दी धमकी

कुछ को कोंडागांव तो कुछ को जगदलपुर जाना था। लेकिन टिकट काटने के दौरान परिचालक ने निर्धारित राशि से अधिक का मांग की। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर बदसलूकी करते हुए रास्ते में जंगल के करीब उतार देने की धमकी दी।

परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों के माध्यम से विधायक आशाराम नेताम से कर दी। महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार से नाराज विधायक ने यातायात प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी और आरटीओ प्रभारी को बस स्टैंड बुलाकर व्यवस्था सुधारने कहा।

साथ ही महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने कहा। विधायक के कहने पर कोतवाली प्रभारी ने चालक परिचालक को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

गति पर करवाएंगे नियंत्रण- विधायक

विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि मेरे गृह ग्राम बेवरती की ओर से बसे आ रही है और उनकी गति बहुत ज्यादा है। जिन पर लगाम लगाने निर्देश दिए गए हैं। बस ड्राइवरों पर लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

दुव्यर्वहार करने वालों को भेजते रहेंगे जेल

विधायक ने कहा कि किसी भी यात्री के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए। किसी भी यात्रियों के साथ बदसलूकी होने या अन्य जगह यात्रियों को उतारे जाने पर FIR दर्ज करवाकर रहेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version