Homeछत्तीसगढकांग्रेस की ‘न्यायपथ’ पदयात्रा रद्द: रेप केस में DNA रिपोर्ट के...

कांग्रेस की ‘न्यायपथ’ पदयात्रा रद्द: रेप केस में DNA रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, 21 को CM हाउस घेरेंगे कांग्रेसी – Raipur News


दुर्ग में 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या मामले में DNA रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने 18 अप्रैल से प्रस्तावित ‘न्यायपथ यात्रा’ रद्द कर दी है। हालांकि, 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास घेरने का कार्यक्रम पहले की तरह होगा।

.

कांग्रेस की ये पदयात्रा 18 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। इसका ऐलान 11 अप्रैल को रायपुर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। इस दौरान कांग्रेस के जांच दल के सदस्य भी मौजूद थे।

परिवार वालों से बातचीत के बाद कांग्रेस इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग कर रही थी। लेकिन अब जब DNA रिपोर्ट सामने आ गई है और आरोपी की पुष्टि हो गई है, तो पार्टी ने भी पदयात्रा स्थगित करने का फैसला लिया है। हांलाकि पीसीसी की तरफ से जारी लेटर में अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया गया है।

14 अप्रैल को आई DNA रिपोर्ट

DNA रिपोर्ट 14 अप्रैल को आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के साथ रेप हुआ और आरोपी उसका चाचा ही है। रेप के दौरान बच्ची को इतना दर्द हुआ कि उसे कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी जान चली गई। रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि आरोपी ने बच्ची का मुंह भी दबाया था, जिससे दम घुटने की आशंका है।

दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम और मेडिकल एग्ज़ामिनेशन रिपोर्ट के आधार पर चाचा को पहले ही आरोपी माना गया था। उसने खुद भी स्वीकार किया था। जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिले सैंपल्स की जांच कराई गई, जिसमें सिर्फ चाचा का DNA मैच हुआ। पुलिस अब इन तथ्यों को कोर्ट में पेश करेगी।

अब सिलसिलेवार जानिए क्या हुआ था

6 साल की मासूम 9 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज में गई थी। इसके बाद वो घर नहीं लौटी। परिजनों ने मोहन नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने तलाश शुरू की। लेकिन शाम 7:30 बजे सूचना मिली कि बच्ची की लाश एक कार में मिली है। ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी।

बच्ची की लाश कार की सीट के नीचे पड़ी मिली, हालत बहुत खराब थी। शरीर पर गहरे जख्म थे, प्राइवेट पार्ट्स पर चोट और खून के निशान थे। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जांच के दौरान बच्ची के शरीर से सैंपल लिए और चार लोगों का DNA टेस्ट कराया। इनमें से सिर्फ बच्ची के चाचा का DNA मैच हुआ। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल किया है। दुर्ग CSP चिराग जैन ने कहा कि DNA रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है और अब ये सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

कांग्रेस ने साफ किया है कि भले ही यात्रा स्थगित हो गई हो, लेकिन बच्ची को न्याय दिलाने की मांग से पार्टी पीछे नहीं हटेगी। 21 अप्रैल को तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम हाउस घेराव किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version