कानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में एक विशेष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कछुआ तालाब से पनकी हनुमान मंदिर तक निकाली गई।
यात्रा शाम 6.30 शुरू की गई। जिसमें सेना देश की सेना के द्वारा किए गए कार्य के सम्मान में जयघोष किया गया । उन्होंने कहा देश की सेना पाकिस्तान पर जिस तरह से हमला किया है । उसे सबक सिखाया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम हैं ।
छात्र-छात्राओं ने भारतीय तिरंगा लेकर मार्च किया। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के जयघोष गूंजते रहे। इस कार्यक्रम में अंशुमान दीक्षित, आयुष दीक्षित, ऋषभ, सत्यम, आदर्श, सुरप्प विवेक, अभिनव, आकाश, स्वेता, आस्था बाल, श्रेया और शिवांगी समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए।यह आयोजन देश के प्रति युवाओं के समर्पण और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बना। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।