लखीसराय में सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत हो गई। घटना बड़हिया थाना क्षेत्र में बहद्रपुर लाइन होटल के पास की है। मृतक की पहचान पिरी बाजार निवासी सुप्रिया सुमन के रूप में हुई है। सुप्रिया अपने तीन साथियों के साथ पटना से लौट रहे थे।
.
बहद्रपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में सुप्रिया की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद अभयपुर निवासी राजेश कुमार, राहुल कुमार और मुकेश कुमार घायल हो गए। राजेश और राहुल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। मुकेश का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग
बड़हिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है। स्थानीय लोगों और पत्रकार समुदाय ने दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की है।