किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र के हाट टोला में एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शोएब आलम के रूप में हुई है। आरोपी नूर ई-रिक्शा चलाने को लेकर परिवार से विवाद कर रहा था। पिता के मर्डर से पहले उसने अपनी मां के साथ मारपीट की
.
पिता शोएब आलम बीच-बचाव करने पहुंचे, तो नूर ने उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बेटी ने अपने भाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों की सूचना पर कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी नूर को अरेस्ट कर लिया है।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
बेटे ने पिता का मर्डर किया है।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी बेटे नूर को पकड़ लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में कलयुगी बेटे को सख्त सजा दिए जाने की मांग की जा रही है ।