उनाव थाना क्षेत्र के गांव सेरसा में एक 15 वर्षीय किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि, किशोरी ने गुरुवार देर शाम आत्महत्या की है। रात में जब किशोरी के परिजनों ने देखा तब मामले का खुलासा हुआ है।
.
किशोरी ने घर में दुपट्टे का फंदा बनाया और उस पर झूल गई। पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर पीएम कराने के शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जिस को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सांप के काटने से महिला की मौत
इधर, पंडोखर थाना अंतर्गत लहार हवेली में घर में सो रही महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजनो ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उपचार के धारण महिला की गुरुवार शाम मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतिका का नाम रेखा देवी पत्नी मनीष वंशकार (26) के है।