3 साल का अंकुश परिवार के साथ ब्रह्मसरोवर पर आया था।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्मसरोवर से 3 साल के मासूम की किडनैपिंग का मामला सामने आया। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब खेड़ी जट्टा, लालडू जिला मोहाली पंजाब के भट्टे पर काम करने वाले मजदूर नवरात्रि पर्व के चलते ब्रह्मसरोवर पर स्नान करन
.
रामा मान के मुताबिक, वह बिहार के सुपौल जिले के गगहटी का रहने वाला है। वह पंजाब के मोहाली के लालडू में ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। उसका परिवार सोमवार को सभी भट्टे वालों के साथ स्नान करने के लिए ब्रह्मसरोवर आया था।
पिता बोले- महिला बच्चे को लेकर गई।
यहां स्नान करने के बाद सब खरीदारी कर रहे थे। जैसे ही वे जाने के लिए गाड़ी में चढ़ने लगे, तब उसका 3 साल का बेटा अंकुश के साथ नहीं था। उन्होंने आसपास अंकुश की तलाश की, मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
बच्चे को बुआ के पास छोड़ा पूजा देवी ने बताया कि उसके पास अंकुश और करीब 6 महीने का बेटा सतबीर है। स्नान करने के बाद उसने अंकुश को उसकी बुआ के पास छोड़ दिया था। कुछ देर बाद अंकुश उसकी बुआ से अलग हो गया, क्योंकि अंकुश की बुआ भी खरीदारी में लग गई। इस कारण बच्चे पर ध्यान नहीं रहा।
थाना केयूके शिकायत देने पहुंचा परिवार।
महिला ऑटो में लेकर गई रामा मान ने बताया कि उसने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) ऑफिस के बाहर रेहड़ी-फड़ी वालों से बच्चे के बारे में पूछताछ की। उसे पता चला कि ऑफिस के पास से पीली रंग की साड़ी वाली महिला बच्चे को केला देकर बहला-फुसलाकर ऑटो में बैठाकर फरार हो गई। काफी तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
बेटे के नहीं मिलने पर विलाप करती अंकुश की मां पूजा देवी।
पुलिस खंगाल रही CCTV थाना केयूके पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए हरकत में आई। पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना के बाद से अंकुश की मां पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस KDB ऑफिस के पास जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि परिवार के जान-पहचान की महिला बच्चे को अकेला देखकर अपने साथ भट्टे पर लेकर चली गई होगी। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।