नई दिल्ली, 28 मार्च: धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने VJ मिस एंड मिसेस इंडिया 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। तीन दिनों तक चले इस कठिन प्रतियोगिता में अंकिता ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया और धनबाद का नाम रोशन किया।
अंकिता बनर्जी, पुराना बाजार स्थित सोवा स्टोर्स के मालिक प्रतिम बनर्जी की सुपुत्री हैं। मनईटांड़ निवासी अंकिता बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं और धनबाद में क्लासिकल डांस के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, बच्चों, परिवार और दोस्तों को दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “शिक्षा, जुनून, कड़ी मेहनत और आर्थिक स्वतंत्रता किसी भी लड़की के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिससे समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।”अंकिता की इस उपलब्धि पर धनबादवासियों में खुशी की लहर है और यह पूरे शहर के लिए गर्व का क्षण है।