कृषि कॉलेज की जमीन पर पराली जलाई।
इंदौर के कृषि कॉलेज की जमीन पर पराली जलाने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सामने आया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह वीडियो कथित तौर पर कॉलेज परिसर से ही शेयर किया गया
.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खुले में पराली जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगा रखा है।
कृषि कॉलेज की जमीन पर पराली जलाने का वीडियो सामने आया है।
12 से अधिक किसानों पर दर्ज हुए केस
शिप्रा, बड़गोदा, महू, कनाडिया, लसूडिया, बाणगंगा और सांवेर जैसे ग्रामीण थाना क्षेत्रों में खुले में पराली जलाने के मामलों में अब तक 12 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इन सभी मामलों में पुलिस ने आम किसानों के खिलाफ कार्रवाई की है। ऐसे में कृषि कॉलेज में हुई यह घटना प्रशासन के लिए दोहरी चुनौती बन सकती है।
कई थाना क्षेत्रों में फैली है कॉलेज की जमीन
सूत्रों के अनुसार, कृषि कॉलेज की भूमि दो थाना क्षेत्रों- कनाडिया और बाणगंगा- में विभाजित है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पराली किस हिस्से में जलाई गई। फिलहाल वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और वीडियो की सत्यता तथा जिम्मेदारों की पहचान करने में जुटे हैं।