Homeमध्य प्रदेशशहडोल में बेटे ने मां के घर से की चोरी: 70...

शहडोल में बेटे ने मां के घर से की चोरी: 70 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर और दस्तावेज चोरी कर ले गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार – Shahdol News



शहडोल के सीधी थाना क्षेत्र में एक मां के साथ उसके बेटे ने ही चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकद राशि बरामद कर ली गई है।

.

घटना 1 मई की है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका बड़ा बेटा रंगू और रामचंद्र पांव शाम 4 बजे घर आया। उसने घर का ताला तोड़कर दो पेटियां चुरा लीं। पेटियों में करीब 70 हजार रुपए नगद थे। इसके अलावा चांदी के 18 सिक्के, सोने-चांदी के जेवर और आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी थे।

सीधी थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई। रंगू और रामचंद्र पांव को हिरासत में लिया गया। उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया।

पीड़िता ने बताया कि बेटा लगातार पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं मिलने पर उसने यह कदम उठाया। पीड़िता को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना बेटा उससे धोखा कर सकता है। बेटे ने उसकी मेहनत की कमाई और जेवरात चुरा लिए।

पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। इस घटना ने परिवार में विश्वास और संवाद की अहमियत को एक बार फिर सामने लाया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version