Homeमध्य प्रदेशकेंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-: मप्र में एक...

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-: मप्र में एक साल में तीन लाख करोड़ का काम करके देंगे, अमेरिका से अच्छी होंगी यहां की सड़कें – Dhar News



मप्र में यह साल जब तक खत्म होगा, हम 3 लाख करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम करके देंगे। और मैं बयानवीरों की तरह नहीं। जो कहता हूं। करके दिखाता हूं। मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी होंगी। यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार

.

गडकरी ने कहा कि मप्र में मप्र में विकास की ललक दिखती है। देश हो या प्रदेश विकास के लिए 4 प्रमुख संसाधनों की जरूरत होती है- जल, ऊर्जा, परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर। मध्यप्रदेश इन चारों संसाधनों के विकास पर तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सिंहस्थ को लेकर बहुत चिंतित हैं, मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि मार्च 2028 तक हम यहां के सभी जरूरी प्रोजेक्ट पूरा कर देंगे।

गडकरी ने कहा कि राजमार्ग सिर्फ एक मार्ग नहीं, यह जन-जन का जीवन बदलने वाले प्रगति पथ हैं। रोड कनेक्टिविटी बढ़ने से लोगों के जीवन में खुशहाली आती है, राजमार्ग हैप्पीनेस लाने वाले हाई-वे होते हैं। गड़करी ने मप्र में 8 अन्य हाईवे प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि इनकी अभी डीपीआर पर काम चल रहा है।

मैंने 46 किलो वजन कम किया, उज्जैन सांसद से भी कहा था वजन बढ़ रहा है

गडकरी ने कहा-पिछली बार उज्जैन आया था तो उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया से कहा था कि वजन कम करो। जितना कम करोगा उतना पैसा दूंगा। वजन बढ़ रहा है। (मजाक कर रहा हूं)… मेरा भी वजन ऐसा ही था। 135 किलो था। अभी 89 किलो हूं। 46 किलो वजन मैंने कम किया।

गडकरी ने महाकाल के गर्भगृह में पूजन किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह भी थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version