Homeछत्तीसगढकेदार बोले-भूपेश ने एक आदिवासी को अपराध करने किया मजबूर: कवासी...

केदार बोले-भूपेश ने एक आदिवासी को अपराध करने किया मजबूर: कवासी की गिरफ्तारी पर वन मंत्री ने कहा-लूट के असली सरगना है बघेल,लखमा सिर्फ मोहरा – Jagdalpur News


छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधानसभा से MLA कवासी लखमा को शराब घोटाले मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, भूपेश बघेल ने एक आदिवासी को अपराध करने मजबूर किया है। लूट के असली सरगना भूप

.

केदार कश्यप ने बुधवार की देर शाम अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, लखमा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के षड्यंत्रों का शिकार हो गए हैं। भूपेश बघेल ने अपने घोटालों को अंजाम देने के लिए लखमा को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया है। शराब का पूरा घोटाला भूपेश बघेल की सरपरस्ती में हुआ। बघेल ने जन-धन की लूट मचाकर छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का ATM बनाया।

सोनिया-राहुल गांधी तक भी पहुंचाया गया पैसा

घोटाले का पैसा सोनिया-राहुल गांधी तक भी पहुंचाया गया है। कवासी लखमा को जान-बूझकर आबकारी मंत्री बनाया था, ताकि वे इस घोटाले को अंजाम दे सकें। यह एकदम साफ है कि भूपेश बघेल ही शराब घोटाले के प्रमुख मास्टरमाइंड हैं और कवासी लखमा को इसमें एक मोहरे के तौर पर फंसाया गया है। शराब समेत तमाम घोटाले करने की बड़ी लंबी प्लानिंग कर रखी थी।

इसमें सहयोगी बने लखमा अब इसकी कीमत चुका रहे हैं। इससे पहले भी जो गिरफ्तार हुए हैं, वे सब भी भूपेश बघेल के करीबी लोग हैं और जमानत के लिए परेशान हो हैं।

भूपेश बोले- पूरी कांग्रेस लखमा के साथ

वहीं, कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक्स पर लिखा है कि, हमारी पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है। कवासी लखमा की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई है। केंद्र सरकार में बैठे नेताओं के इशारों पर ED सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

कवासी बोले- फर्जी मामला बनाया गया

ED की कार्रवाई के बाद रायपुर में कवासी लखमा ने मीडिया के कैमरे के सामने कहा कि मुझ पर फर्जी मामला बनाया गया है। मेरे घर से, मेरे पास से न तो कोई कागज जब्त किए हैं और न ही मेरे घर से कोई नगद रकम बरामद की गई है। बस्तर में निकाय चुनाव होने वाले हैं। केंद्र और राज्य सरकार दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। इसलिए फर्जी केस बनाया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version