Homeहरियाणाकैथल में गौरक्षा दल व पुलिस ने पकड़ा गौतस्कर: पंजाब से...

कैथल में गौरक्षा दल व पुलिस ने पकड़ा गौतस्कर: पंजाब से लादकर ले जा रहा था नूंह, ट्रक में 17 गौवंश मिले – Kaithal News



कैथल के कलायत में गौरक्षा दल व पुलिस की टीम ने एक गौ तस्कर को ट्रक सहित पकड़ लिया। आरोपी इन गौवंश को गौ हत्या के लिए नूंह ले जा रहा था। जांच की गई तो ट्रक में 17 गाय एवं बैल ठूंस-ठूंस कर भरे पाए गए। इनमें से एक गांव की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी क

.

बाता में टीम को मिली सूचना

कैथल निवासी सुशांत ने कलायत थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गौ रक्षा दल का सदस्य है। 4 अप्रैल को वह गौरक्षा दल की टीम सहित युवराज स्कूल बाता के पास मौजूद था। वहां पर टीम को सूचना मिली कि जम्मू-कटरा हाइवे पर गांव खरक पाण्डवा के पास कैथल की तरफ एक ट्रक जा रहा है, जिसमें गाय व बैलों को ठूंस-ठूंस कर लादा गया है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जम्मू-कटरा टोल से गांव बाता की तरफ ट्रक को रुकने का इशारा किया।

11 गाय, एक गाय मृत व 5 बैल मिले

ड्राइवर ने ट्रक रोका तो पाया कि उसमें गाय व बैल भरे हुए थे। इस बारे में आरोपी कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा सका। चैक करने पर ट्रक में 11 गाय, एक गाय मृत व 5 बैल मिले। पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम हरप्रीत सिंह बताया, जो खरोला राजपुरा पंजाब रहने वाला है। आरोपी इन गाय व बैलों गौ हत्या करने के लिए नूंह ले जा रहा था। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कलायत थाना के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version