Homeस्पोर्ट्सलगातार तीन हार के बाद दुखी हुए CSK कप्तान गायकवाड़, इस बात...

लगातार तीन हार के बाद दुखी हुए CSK कप्तान गायकवाड़, इस बात ने बढ़ाया सिरदर्द – India TV Hindi


Image Source : AP
रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में चेन्नई की टीम ये लगातार तीसरी हार है। उसने अभी तक मौजूदा सीजन में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में हार मिली है और सिर्फ एक ही मैच जीता है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ CSK के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए। सीएसके ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एक खास बात को लेकर चिंतित नजर आए। 

पावरप्ले में चीजों को लेकर चिंतित हैं गायकवाड़

CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा कि सिर्फ आज नहीं यह पिछले तीन मैचों से हो रहा है। इससे वास्तव में हमारे लिए चीजें मुश्किल हो जा रही है। हम तीनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश रहे हैं लेकिन चीजें सही नहीं हो पा रही हैं। हमने इस खामी को दूसरे मैच में परख लिया था, लेकिन इससे पार नहीं पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित या अनिश्चित हैं कि पावरप्ले में कौन गेंदबाजी करने आएगा। हम पहले या दूसरे ओवर में विकेट गंवा रहे हैं। हम पावरप्ले में चीजों को लेकर बहुत चिंतित हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स ने की शानदार गेंदबाजी: गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि पावरप्ले के बाद हम हमेशा मैच में वापस आने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन हमारे पास तब केवल एक बल्लेबाज बचा था। दिल्ली कैपिटल्स ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और परिस्थितियों का अच्छा उपयोग किया। यहां तक ​​​​कि जब शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम गति की तलाश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पावरप्ले में चेन्नई की टीम ने गंवाए तीन विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के लिए 184 रन का पीछा करते हुए पावरप्ले में 46 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए विजय शंकर ने 69 रन बनाए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 30 रन निकले। लेकिन ये प्लेयर्स को टीम नहीं दिला पाए। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने  पारी की शुरुआत करते हुए 51 गेंदों पर 77 रन बनाए और आखिरी ओवर में आउट हुए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version