कैथल के गांव तितरम और कैलरम के बीच दर्जनों एकड़ में रखे पराली के गट्ठरों में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में करोड़ों रुपए की पराली जलकर राख हो गई। हालांकि अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शरारत
.
फायर ब्रिगेड को दी सूचना
स्टॉक में जैसे ही आग धधकते दिखाई दी तो गांव के लोग तुरंत अपने ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा क्षेत्र में आग फैली होने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग बुझाने में जुट रहे कर्मचारी और ग्रामीण
रात भर फायर ब्रिगेड की टीमें और ग्रामीण आग बुझाने के प्रयासों में जुटे रहे। अग्निशमन विभाग के दमकल केंद्र अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि घटना देर रात की है। जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे तुरंत अपनी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि करीब 25 एकड़ में पराली गट्ठर रखे हुए थे। प्रथम दृष्टया करीब 4 करोड़ रुपए की पराली जलने का अनुमान है। यह पराली कई व्यक्तियों ने पास-पास में स्टॉक कर रखी थी। इस संबंध में मालिकों से पूछताछ कर नुकसान की सही जानकारी जुटाई जाएगी।