घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ पर एक तिलक समारोह में कॉफी मशीन ब्लास्ट हो गया। इससे कॉफी पीने के लिए लाइन में लगे 6 लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों में किशोर समेत दो को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा ह
.
जानकारी के अनुसार घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ला निवासी गुड्डू कुमार का 13 वर्षीय बेटा नमन कुमार, कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी का 7 वर्षीय बेटा अनिकेत कुमार और चार अन्य लोग शामिल हैं। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, नमन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के निवासी अजय पांडेय के बेटे का तिलक गिरजा मोड़ आया था। जिसमें सभी लोग तिलक समारोह में शामिल होने आए हुए थे।
घायल की हालत गंभीर है। अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ओवर हीट के कारण हुआ ब्लास्ट
तिलक समारोह के दौरान जब करीब आठ-दस लड़के कॉफी मशीन के पास कॉफी पीने के लिए लाइन लगे थे। तभी अचानक कॉफी मशीन ओवर हीट के कारण ब्लास्ट कर गया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों में अनिकेत कुमार व नमन कुमार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जबकि, चार अन्य लोगों का इलाज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है।
ऑन ड्यूटी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एक बच्चे के सीना,गर्दन समेत शरीर के कई जगह काफी जल चुके है। बच्चे का प्राथमिक उपचार कर दिया गया,जबकि एक किशोर का इलाज कर दिया गया। बच्चे को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है।