नईगढ़ी में कटरा मऊगंज-मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक कार से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 100 डायल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने संजय गांधी अस्पताल री
.
जानकारी के अनुसार, कोट गांव के पास हुए हादसे में कुलदीप पिता संसारी लाल जायसवाल (18) और दारैंन पिता महेशर अंसारी (26) निवासी नईगढ़ी घायल हैं। दारैन अंसारी की हालत गंभीर होने पर रीवा भेजा गया है।
प्रधान आरक्षक मुंशीलाल ठाकुरिया ने बताया, हादसे की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है।