कोंडागांव में तेज रफ्तार बाइक की टैंकर से टक्कर में तीन युवकों की मौत
कोंडागांव नेशनल हाईवे-30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मांझीआठगांव के पास हुई, जब तेज रफ्तार बाइक एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई
.
मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर कोंडागांव की ओर जा रहे थे। उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। रास्ते में उन्होंने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की।
इसी दौरान, सामने से एक डीजल टैंकर आ रहा था। तेज रफ्तार और ओवरटेक की वजह से बाइक सीधे टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई और युवकों के शव सड़क पर बिखर गए। सूचना मिलने पर फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस जांच में जुटी, टैंकर जब्त
फरसगांव पुलिस ने डीजल टैंकर को जब्त कर लिया है। सड़क हादसे में मृतकों की पहचान हो गई। इनमें राकेश मरकाम (25), अनुराग मरकाम (23), प्रदीप कुमार नेताम (19) के रूप में पहचान हुई है। तीनों एक ही गांव छोटे राजपुर
के रहने वाले हैं। पुलिस उनके परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।
अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड पर हादसा; दोनों बाइक के परखच्चे उड़े
एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-प्रतापपुर मेन रोड पर ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी।
आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। हादसा प्रतापपुर थाना इलाके का खड़गवां चौक के पास हुआ। एक बाइक पर प्रतापपुर निवासी दो दोस्त सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था जो छतरपुर का रहने वाला था।
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
हाईवे पर भिड़ी 2 बाइक…2 दोस्त सहित 3 की मौत:सिर पर आई गंभीर चोट, दूर तक टक्कर की गूंज; ओवरटेक के दौरान हादसा
तीनों युवक घायल हालत में सड़क पर पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। पढ़ें पूरी खबर…