दोनों कर्मी सिपाही विक्की और ट्रैफिक इंचार्ज राजबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस हैवी व्हीकलों के ड्राइवरों से चालान काटने का डर दिखा कर अवैध वसूली मामले में ट्रैफिक पुलिस के दो कर्मी सस्पेंड किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के एक एरिया इंचार्ज समेत दो कर्मियों के अवैध वसूली करने का वीडियो सामने आया था। एक ड्राइ
.
सोनीपत के खरखौदा में ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल विक्की और ट्रैफिक इंचार्ज राजवीर सिंह को अवैध उगाई मामले में पुलिस विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा हाईवे पर चलने वाले वाहनों को रोककर चालान के नाम पर डर दिखाकर अवैध वसूली करने के आरोप लगे थे। नेशनल हाईवे पर ड्राइवरों से अवैध वसूली की ये पूरी प्रक्रिया दैनिक भास्कर डिजीटल के रिपोर्टर ने अपनी आंखों से देखी।
अवैध वसूली का ये खेल सोनीपत-रोहतक रोड पर खरखौदा की ओर जाने वाले रास्ते पर गांव रोहट के नजदीक चल रहा था। यहां से हैवी व्हीकल राजस्थान, गुजरात, रोहतक, हिसार, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व अन्य जिलों के लिए गुजरते हैं।
खरखौदा ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल विक्की जिसको सस्पेंड किया गया है
दो मामले एक साथ आए थे
भास्कर रिपोर्टर ने देखा कि ड्राइवर सीट पर बैठे एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक को रुकवाया। जींद निवासी ट्रक ड्राइवर नवीन को गलत लेन में चलने के नाम पर चालान की धमकी दी गई। नवीन ने बताया कि उसके पास गाड़ी के सभी दस्तावेज मौजूद हैं, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे भारी जुर्माना लगाने की धमकी दी और चालान भी निकाल दिया। पुलिसकर्मी ने नवीन से कहा कि यदि वह मौके पर ही पैसे दे देता है, तो उसे चालान भरने की आवश्यकता नहीं होगी। लगभग 15-20 मिनट की बातचीत के बाद, नवीन ने 400 रुपए देकर पुलिस से पीछा छुड़ाया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
ट्रैफिक इंचार्ज राजवीर सिंह को अवैध उगाई को भी सस्पेंड किया गया है
दूसरा मामला: दूध टैंकर ड्राइवर से वसूली रिश्वतखोरी का दूसरा मामला सोनीपत-खरखौदा चौक पर राजस्थान नंबर के एक दूध के टैंकर को भी रोका था। चौक पर ड्राइवर सीट पर बैठे पुलिसकर्मी ने राजस्थान नंबर की गाड़ी RJ19- GE -2915 के ड्राइवर के मुंह में यंत्र लगाकर शराब पीने की जांच की थी। इसके बाद, उसे भी गलत लेन में ट्रक चलाने के नाम पर चालान काटने की धमकी दी गई। ड्राइवर ने असमर्थता जताई, तो उसे भी डमी चालान दिखाकर 1500 रुपए के जुर्माने का डर दिखाया गया। काफी देर तक बहस करने के बाद, आखिर में ड्राइवर को 500 रुपए देकर जाना पड़ा।
राजस्थान नंबर गाडी के ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली की गई थी
दैनिक भास्कर ने किया मामला उजागर तो हुई कार्रवाई दैनिक भास्कर रिर्पोटर ने रिश्वत का मामला उजागर किया तो पुलिस हरकत में आई और दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की गई और दोनों कर्मी सिपाही विक्की और ट्रैफिक इंचार्ज राजबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों चालान के नाम पर वाहन ड्राइवर्स से अवैध उगाही कर रहे थे।
जींद के रहने वाले नवीन ड्राइवर की गाडी से भी पैसे लिए गए थे
ट्रैफिक एवं क्राइम डीसीपी का बयान
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेंद्र कादयान ने मामले कैमरे के सामने तो बोलने से मना कर दिया है। लेकिन जांच के बाद यह क्लियर हुआ कि कहा कि वीडियो के आधार पर दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच के बाद एसीपी राहुल देव ने अपनी रिर्पोट उच्च अधिकारियों को सौंपने के बाद कार्रवाई की गई है।